Banda News : तारीख 19 व 20 को डाकघरों में लगेगा सुकन्या खातों का मेला




  • जीरो से 10 वर्ष तक की बालिकाओं के खोले जाएंगे खाते
  • मंडल के सभी डाकघरों में होगा आयोजन


बांदा। बेटी को दे उज्जवल भविष्य की सौगात सुकन्या योजना के साथ, केंद्र सरकार द्वारा शुरू कराई गई सुकन्या समृद्धि योजना को वृहद स्तर देने के लिए डाक विभाग द्वारा 19 वा 20 जुलाई (सोमवार व मंगलवार) को विशेष महा मेले का आयोजन किया जा रहा है मंडल के सभी प्रधान व तथा ग्रामीण डाकघरो में विशेष कैंप लगाकर खाते खोले जाएंगे, डाक अधीक्षक इंद्रकुमार लिल्हारे ने बताया कि बालिकाओं के लिए जीरो से 10 वर्ष तक की उम्र में यह खाता 250 से खोला जा सकता है, खाते में कम से कम 1 वर्ष में 1000 रूपये, ज्यादा से ज्यादा डेढ़ लाख तब भी जमा कर सकते हैं।



 सहायक डाक अधीक्षक श्रवण कुमार (उत्तरी ) ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के खाते को खुलवाने के बाद आप भारत के किसी भी डाकघर में स्थानांतरित भी करवा सकते हैं, अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए इस खाते को खुलवा कर लाभ उठाएं, उधर प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर विजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दो दिवसीय विशेष अभियान में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए स्पेशल विंडो भी खोली जाएगी। 

खाता खुलवाने के लिए इन कागजों के साथ डाकघर पहुंचना होगा। जिनमें बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र छाया प्रति, माता या पिता की दो आईडी प्रूफ जैसे आधार पैन वोटर आईडी इत्यादि की छाया प्रति, बच्ची अथवा माता पिता की दो-दो फोटो आदि शामिल हैं।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ