Banda News : अटल भूजल योजना के बारे में DIP स्वजन फाउंडेशन ने दी जानकारी



शिवम सिंह, संवाददाता 


बांदा/जसपुरा। रविवार को अटल भूजल योजना के अन्तर्गत डीआईपी स्वजन फाउंडेशन लखनऊ द्वारा विकास खंड जसपुरा के ग्राम पंचायत सबादा के राजकीय हाईस्कूल में भूजल सप्ताह का सफल आयोजन किया गया। संस्था की तरफ से अशोक मौया ने भू-गर्भ जल के महत्व व संरक्षण पर चर्चा करते हुए अनुचित दोहन को रोकने तथा वर्षा जल संचयन एवं संरक्षण पर चर्चा की आईईसी एक्सपर्ट अर्चना शर्मा ने बताया कि यथा सम्भव कुए व तालाबों को पुनर्जीवित किया जाय।

प्रदूषित जल पर चर्चा करते हुए कहा कि पानी में मौजूद रसायनिक, जैविक व भौतिक तत्व किस तरह से हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं जैसे कि आर्गनिक, फ्लोराइड, आयरन, क्लोराइड, नाइट्रेट आदि के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। 

विद्यालय परिवार की तरफ से प्रधानाध्यापिका डॉ.  साधना तिवारी व मो0 अंसार खां ने उपस्थित लोगों को पानी बचाने के लिए शपथ दिलाई। इस मौके पर सहायक अध्यापिका अवन्तिका, गायत्री व सहायक अध्यापक प्रशांत अवस्थी, दयाराम यादव, शब्बीर अली, चन्द्र प्रकाश, शहनवाज, संदीप कुशवाहा व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ