Banda News : गड्ढों में तब्दील हुआ कालेश्वर-खप्टिहा सम्पर्क मार्ग

शिवम सिंह, संवाददाता 

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के कालेश्वर से खप्टिहा कलाँ तक का मार्ग गड्ढों में बदल गया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई। कालेश्वर से खप्टिहा कलाँ तक का मार्ग गड्ढों में बदल गया है जहां जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं जो आप इन वीडियो में देख सकते हैं कि पूरे सड़क में किस तरह से गड्ढे बन गए हैं। जिनमें वाहन तो क्या यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

प्रधानमंत्री सड़क योजना की पहली ही बरसात में पोल खुल गई है इसी मार्ग पर रात दिन ओवरलोड सैकड़ों ट्रकों का संचालन भी होता रहा है संबंधित ठेकेदार बीच-बीच में आकर के मरहम पट्टी करके वापस चले गए लेकिन रोड की हालत ज्यों की त्यों बनी हुई है इस मार्ग पर परिवहन निगम की बस के अलावा कई दर्जन टेंपो व छोटे-बड़े वाहन आते जाते रहते हैं मार्ग में पड़े भीषण गड्ढों से वाहनों के पलट कर के गिर जाने का व सवारियों के मरने का अंदेशा बना हुआ है।

खप्टिहा कलाँ उमेश सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से बनाया गया यह मार्ग 5 साल तक दुरुस्त किया जाना चाहिए लेकिन संबंधित ठेकेदारों का कोई अता पता नहीं है कस्बे के अशोक कुमार द्विवेदी, अशोक मगरिया, दीपक पंडे, शब्बीर अहमद, बाबुलाल गुप्ता, राम अवतार यादव शत्रुघन यादव सहित कई लोगों ने संबंधित विभाग के ठेकेदार का ध्यान इस ओर केंद्रित करते हुए उक्त मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग की है और कहां है कि मार्ग में घटिया सामग्री डालने की वजह से इस मार्ग की यह हालत हुई है इसे नए सिरे से पुनः बनाया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ