बांदा। खनिज और परिवहन विभाग की सूचना पर मटौंध पुलिस ने चमरहा बार्डर पर चोरी की बालू भरकर जा रहे 16 ट्रको को पकड़ कर सीज कर दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए मटौंध थानाध्यक्ष रामजी सिंह ने बताया कि खनिज और परिवहन विभाग द्वारा बालू चोरी करके जा रहे ट्रकों के बारे में सूचना दी।
इस पर उपनिरीक्षक हीरालाल, रामनारायण मिश्र, संदेश उपाध्याय, हेड कांस्टेबल उग्रसेन सिंह कांस्टेबल रंजीत, बृजपाल विनय चौहान, अरुण कुमार, लखन लाल लोधी, चंद्रपाल सिंह, मोहित कुमार, अमित कुमार, राम काज, महेंद्र कुमार सिंह व अमित मौर्या ने मिलकर बालू भरे ट्रकों को पकड़ लिया।
जबकि ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भाग गए। पकड़े गए ट्रको को मौके पर खनिज अधिकारी एवं परिवहन अधिकारी द्वारा सीज कर थाने के सुपुर्द किए गए। जिन्हें मंडी समिति को गोयरा मुगली में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.