बबेरु/बाँदा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु में शासन के द्वारा सभी लोगों को कोरोना की तीसरी लहर आने के पहले वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। और बाँदा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर विकास यादव एवं सीएचसी अध्यक्ष उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप के निर्देशन पर स्वस्थ कर्मियों के द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसमें शुक्रवार को कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष युवक और युवतियां वैक्सीन लगवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू पर पहुंचे हैं।
लेकिन ज्यादा भीड़ होने की वजह से वैक्सीन लगवाने गए युवक और युवतियां काफी परेशान हो रहे हैं। वहीं वैक्सीनेशन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को ज्यादा भीड़ होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और सुरक्षा की दृष्टि से सिर्फ नाम मात्र के दो ही कांस्टेबल लगाए गए हैं। जिससे भीड़ को देखते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
- Banda News : कर्मचारियों की लापरवाही से बर्बाद हो रही खाद
- Breaking News : तमंचा लेकर गांव में घूम रहे युवक का फोटो वायरल
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.