बबेरु/बाँदा। बबेरू खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में भारतीय जनता पार्टी से नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख व बबेरू विधायक की तरफ से नव निर्वाचित ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी को स्मृति चिन्ह व एक-एक गमछा देकर सम्मानित किया गया।
बबेरू खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर सभागार भवन में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित हुए, ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल के द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान जो भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे हैं। उनका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि चंद्रपाल कुशवाहा विधायक बबेरू एवं विजयपाल सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष बबेरू मौजूद रहे।
जिसमें बबेरू ब्लाक के भारतीय जनता पार्टी से ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, निर्वाचित हुए हैं। उनका आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल के द्वारा सभी को गणेश प्रतिमा स्मृति चिन्ह व एक गमछा व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा की तरफ उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह, डा. एसएस भारतीय, अजय पटेल, विष्णु प्रताप सिंह, सुधीर कुशवाहा, पंकज द्विवेदी, संतोष बाथम, आशीष गुप्ता अंशु, प्रीति गुप्ता, सुनीता भारतीय, सुशीला नामदेव, ओम प्रकाश अग्निहोत्री, राम प्रकाश साहू, राम नरेश मिश्रा उपस्थित रहे। वही इस कार्यक्रम का संचालन चंद्रमोहन श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.