Banda News : कर्मचारियों की लापरवाही से बर्बाद हो रही खाद

नरैनी/बांदा। सघन सहकारी समिति पनगरा में खुलेआम लापरवाही बरती जा रही हैं। गोदाम के अंदर रखी खाद पूरी तरह से बर्बाद हो रही हैं। किसानों से तो खाद के दाम पूरे वसूल किये जाते हैं। लेकिन गोदामो में यह आलम हैं कि सीलन व बरसात के पानी से खाद को बचाने के लिए ठोस इंतजाम नहीं है। बता दे कि गोदाम सहित पूरा परिसर बरसात के पानी से लबालब हैं।

बीते तकरीबन पाँच वर्ष के आसपास विभाग के द्वारा नई सोसायटी का निर्माण कार्य हुआ था। लेकिन काम गुणवत्तापूर्ण न होने के चलते दीवार और छत पूरी तरह जर्जर हालत में पहुँच गयी। परिसर के अंदर छत से पानी टपकने के कारण कार्यालय के अंदर जल भराव हो जाता हैं। तैनात कर्मचारी ने बताया कि छत से लगातार पानी टपकने से कार्यालय में रखे किसानों के जरूरी दस्तावेज खराब हो रहे है।

यही हाल खाद गोदाम के हैं। गोदाम के अंदर अभी एक सप्ताह पहले 440 बोरी यूरिया और 400 बोरी डीएपी मंगवाकर रखी गयी हैं जो रखरखाव के अभाव में बर्बाद हो रही हैं। सचिव चुन्नू द्विवेदी से जब बात की गई तो बताया कि सोसायटी में अतिरिक्त धन की आवक नही है। अपने से जो इंतजाम हो सकता हैं वह कर लिया जाता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ