बबेरु/बाँदा। शुक्रवार को बबेरू तहसील पर मतदाता सूची सत्यापन कराए जाने को लेकर उप जिलाधिकारी ने बबेरू ब्लाक के बीएलओ को बुलाकर बैठक की, और दिशा निर्देश दिए। बबेरू तहसील के सभागार में शुक्रवार की दोपहर बबेरू ब्लाक अंतर्गत आने वाले सभी बीएलओ को मतदाता सूची सत्यापन किए जाने को लेकर बबेरू उप जिलाधिकारी महेंद्र प्रताप के द्वारा बुलाकर बैठक की गई है।
जिसमें सभी बीएलओ को 18 वर्ष की आयु वाले व 18 वर्ष की आयु से ऊपर वाले युवक व युवतियों का नाम जोड़ने और मृतकों का नाम काटने व मतदाता सूची पर गलत चढ़े नामों की जांच करके कार्यवाही किए जाने के उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं। इस बैठक पर बबेरू उप जिलाधिकारी महेंद्र प्रताप, तहसीलदार विपिन कुमार, नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.