Banda News : झमाझम बारिश ने बढ़ाई लोगों की दुश्वारिया



  • कई इलाकों में जलभराव ने बढ़ाई दुश्वारी


बांदा। रविवार और सोमवार को मानसून की झमाझम बारिश हुई। तकरीबन आधे घंटे की झमाझम बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। शहर के लोहिया पुल, अलीगंज आदि इलाकों में गलियों में घुटनों तक पानी भर गया। लोगों को परेशानी जरूरी हुई, अलबत्ता गर्मी से राहत मिलने पर लोग गदगद नजर आए। लोगों ने कहा कि नगर पालिका की ओर से नाले और नालियों की सफाई में महज खानापूरी की गई है।

तकरीबन एक सप्ताह से जबरदस्त गर्मी से जूझ रहे लोगों को उस वक्त राहत मिली जब इंद्रदेव मेहरबान हो गए और शाम तकरीबन पांच बजे से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इसके बाद बूंदाबांदी का दौर चला। बूंदाबांदी के दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकले और बारिश का आनंद लेते रहे। झमाझम बारिश के चलते शहर की डीसीडीएफ गली, स्वराज कालोनी की गली नंबर दो और तीन एक तरह से तालाब बन गईं। कई बाइक सवार इन गलियों में पानी की वजह से गिरकर चोटहिल हो गए।

आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के जीआईसी ग्राउंड में भी तकरीबन दो फिट तक पानी भरा नजर आया। जलभराव से लोगों को दिक्कत जरूर हुई, लेकिन गर्मी से राहत मिलने पर लोगों के चेहरे खिले नजर आए। जबरदस्त बारिश की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी निचले इलाकों में बसे लोगों को उठानी पड़ी। वहां लोगों के घरों में पानी घुस गया। इस वजह से लोग बाल्टियों के सहारे घरों में घुसा पानी बाहर फेंकते नजर आए। गौरतलब हो कि नगर पालिका द्वारा नाला और नाली सफाई अभियान में लापरवाही की गई है, इसी वजह से जरा सी बारिश हो जाने पर नाले और नालियां उफना जाती हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ