Banda News : गल्ला मंडी में कब्जा करने के उद्देश्य से गांव के ही लोग तोड़ रहे है भवन


शिवम सिंह

बांदा/पैलानी। पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ गांव में बने गल्ला मंडी में कब्जा करने की नीयत से गांव के ही कुछ लोगों ने पूरे भवन को तोड़ दिया है। आपको बता दें कि सरकार द्वारा किसानों का अनाज खरीदने के लिए ग्रामीण इलाकों में गल्ला मंडी की स्थापना इस उद्देश्य के साथ कि गई थी कि किसानों को अपनी फसल बेंचने के लिए कही दूर न जाना पड़े। 

लेकिन इस मंडियों में किसी के भी न आने पर गांव के ही कुछ अराजक तत्वों द्वारा जमीन में कब्जा करने के उद्देश्य से बाउन्ड्री, भंडारण भवन, शौचालय, तार आदि को तोड़ दिया गया है। किसान सुरेंद्र कुमार का कहना है कि यदि पूरे गल्ला मंडी की देखरेख की जाती तो इसको कोई हाथ नही लगा पाता। किसान सुरेंद्र कुमार का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोग मंडी की जमीन को हथियाने के लिए अपनी नजर गड़ाए हुए हैं इसलिए वे लोग पूरे भवन को तोड़ना चाहते हैं।जबकि प्रशासन पूरी तरह से अनजान बना हुआ है।

अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ