Banda News : सब्जी की दुकान में लगी आग, हजारों का हुआ नुकसान


पीड़ितों ने देशी शराब की दुकान से आग लगने का लगाया आरोप  


तिंदवारी(बाँदा)। कस्बे के प्रेम नगर में स्थित सब्जी मंडी की एक गुमटी में रात में अचानक आग लग जाने से गुमटी में रखी सब्जियां जलकर राख हो गयीं। सूचना पर पहुंचे गुमटी मालिक ने आनन फानन में आग बुझाई। गुमटी मालिक ने बगल से बनी देशी शराब की दुकान से आग लगने का कारण बताया। कस्बा निवासी इब्राहिम पुत्र सकूर व फईम पुत्र पीरबख्श सब्जी मंडी के बगल से लगी देशी शराब की दुकान से बगल में बनी गुमटी में सब्जी का व्यापार करकर अपने परिवार का पालनपोषण करते हैं। जंहा गुमटी मालिक ने बताया कि गुरुवार की शाम रोजाना की तरह गुमटी बन्द करके घर चले गए। रात करीब एक बजे मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि आपके दुकान में आग लग गई है।

आनन-फानन में आकर आग को बुझाने लगे तभी स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग बुझवायी ।आग बुझाते-बुझाते गुमटी में रखी 80-90 हजार रुपये की सब्जी जलकर राख हो गयीं। जबकि दमकल विभाग की टीम आग में काबू पा लेने के बाद आयी। सब्जी फरोश इब्राहिम ने आग देशी शराब की दुकान से लगी होना बताया। 

वही चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी ने बताया कि सब्जी मंडी के पास देशी शराब की दुकान नाजायज है इस स्थान पर नही होनी चाहिए। शराब की दुकान में रोजाना पियक्कड़ शराब पीकर यंहा गाली-गलौज करते हैं, किसी पियक्कड़ ने बीड़ी सिगरेट पीकर दुकान में फेंक दिया होगा। जिससे आग लग गयी।यंहा से शराब की दुकान को हटवाने की बात बताई।जबकि वही नगर प्रहरी दीपू सोनी ने कस्बे में फायर ब्रिगेड स्टेशन होने की सख्त जरूरत बताई और मांग भी की।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ