Banda News : शिक्षक भर्ती में धांधली के विरोध में सरकार सेना का प्रदर्शन


  • तहसीलदार को सौंपा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन


बबेरू/बांदा। शुक्रवार को सरदार सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने 69000 शिक्षक भर्ती व मेडिकल प्रवेश व परीक्षा में भी ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार विपिन कुमार को सौंपा गया। भर्ती में सरकार द्वारा किए गए धोखे के कारण वंचित समाज में रोष व्याप्त सरदार सेना पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी अवधेश सिंह पटेल प्रदेश महासचिव ने कहा है कि ओबीसी को 27ः आरक्षण की जगह 4ः आरक्षण दिया जा रहा है जो कि न के बराबर हैं 69000 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले से जुड़े एससी और ओबीसी के अभ्यथी सहायक शिक्षक भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27 : तथा एससी वर्ग को 21ःआरक्षण न दिय जाने से रोष व्याप्त है।

इसी प्रकार मोदी सरकार द्वारा मेडिकल प्रवेश 2021 ओबीसी आरक्षण कोटा समाप्त कर दिया गया है जिससे ओबीसी के 10 हजार डॉक्टर बनने से रोक दिए गए इस मुद्दे को लेकर सरदार सेना ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि बड़े ही चालाकी से मोदी सरकार ने हाल ही में 27 केंद्रीय मंत्री तो बना दिए लेकिन बदले में ओबीसी के 10 हजार डॉक्टर बनने से वंचित कर दिय  जबकि भारतीय संविधान के नियमानुसार ओबीसी वर्ग को 27ः आरक्षण का पालन होना चाहिए।

69,000 हजार शिक्षक भर्ती में ओबीसी वर्ग के 27ः आरक्षण का पालन कराते हुए ओबीसी के अभ्यथीयो को चयनित किया जाए और भर्ती में हुये धांधली की जांच कराते हुए संलिप्त अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए मेडिकल प्रवेश में ओबीसी कोटा तत्काल बहाल किया जाए साथ ही 2021 मेडिकल प्रवेश के सूचना में ओबीसी के साथ हुए धोखा का न्यायिक जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए साथ ही 2021 में मेडिकल प्रवेश में अगर ओबीसी को न्याय संभावना न हो तो तत्काल उपरोक्त विज्ञप्ति को रद्द किया जाए।

ज्ञापन देने के दौरान सदन सिंह संदीप सिंह पटेल राकेश कुमार, विपिन सिह, राजू सिह, हरिओम सिह, हिमाशु, निखिल पटेल, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप, कामता प्रसाद, सदीप प्रजापति, एजाज अहमद, समेत काफी संख्या मे पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ