Banda News : दबंग अपराधियों के हौसले बुलंद, देशी शराब के ठेके पर आए दिन मचाते हैं हुडदंग


  • सेल्स मैन को जान से मारने की धमकी देते हुए की गाली गलौज
  • स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही ना किए जाने पर आबकारी अनुज्ञापी पुलिस अधीक्षक से मिला


बांदा। दबंग और अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनको पुलिस का भी कोई भय नहीं है। खुलेआम गाली गलौज करना, जान से मारने की धमकी देना, रंगदारी मांगना, गांव का माहौल बिगाड़ना, दुकान संचालित करने के लिए मुफ्त में शराब की मांग करना इन दबंग अपराधियों के लिए आम बात है। व्यापारी अपना व्यापार भी इस सरकार में सुकून से नही कर पा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय पुलिस का सहयोग भी इन दबंगों को मिला हुआ है।

मामला बांदा जनपद के नरैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करतल चौकी के करतल रोड शंकर बाजार का है। यहां आबकारी अनुज्ञापी राजेंद्र कुमार तिवारी की सरकारी देशी शराब की दुकान आवंटित है। इस दुकान के संचालन हेतु अनुज्ञापी द्वारा अशोक कुमार नाम के एक कर्मचारी को नियुक्त किया गया था। परन्तु दबंगों द्वारा कर्मचारी को इतना प्रताड़ित किया गया कि वह जान बचा कर भाग गया। उक्त दबंगों द्वारा कर्मचारी के साथ गाली गलौज, मारपीट तथा जान से मारने का प्रयास भी किया गया है। जिसकी सूचना स्थानीय चौकी प्रभारी को दी गई थी परंतु किसी तरह की कोई कार्यवाही ना होने पर दबंगों के हौसले बुलंद हो गए। 

आबकारी अनुज्ञापी राजेंद्र कुमार तिवारी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि उक्त दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब नए कर्मचारी को भी इन दबंगों ने अपना निशाना बनाया है। उक्त दबंगों द्वारा समय उपरांत भी आधी रात को दरवाजा खोल कर मुफ्त में शराब देने का दबाव बनाया जाता है। शराब ना देने पर तथा रात में दरवाजा ना खोलने पर दबंग अपराधियों द्वारा दरवाजे को कुल्हाड़ी व पत्थरों से पीट पीट कर खुलवाने का प्रयास किया जाता है। अक्सर इन दबंगों द्वारा मुफ्त में शराब मांगी जाती है शराब ना दिए जाने पर इन दबंगों द्वारा गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी जाती है। 

दबंगों का कहना है कि सरकारी ठेका चलाना है तो रोज मुफ्त में शराब और 5000 रुपए प्रतिमाह देने पड़ेंगे अन्यथा हम दुकान नही चलाने देंगे। अक्सर ये दबंग जबरदस्ती दुकान में घुस आते हैं तथा मारपीट करते हुए जबरदस्ती शराब की शीशियां उठा ले जाते हैं। आबकारी अनुज्ञापी ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से इन दबंगों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्यवाही की मांग की है। ठेकेदार ने मांग की है कि इन दबंगों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले कठोर कार्यवाही की जाय। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने आश्वासन दिया है की उक्त दबंग जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ