Banda News : इंडियन बैंक कर्मचारियों की तानाशाही से खाताधारक परेशान



  • बैंक में खुलेआम उड़ रहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां


शिवम सिंह, संवाददाता 


जसपुरा/बांदा। जसपुरा कस्बे में संचालित इंडियन बैंक में बैंक कर्मचारियों की तानाशाही से खाता धारक परेशान हैं। पिछले आठ दिनों से लगातार बैंक कर्मचारियों द्वारा खाता धारकों को परेशान किया जाता है। बैक में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस समय किसी के घर में शादी है किसी को खेती का काम है लेकिन बैंक में केवल दलालों के कार्य किए जाते हैं और खाताधारकों को 8 दिन से लगातार सरवर का बहाना बनाकर वापस कर दिया जाता है सुबह 7.00 बजे से लेकर शाम 5.00 बजे तक खाताधारक भूखे प्यासे बैठे रहते हैं और बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती हैं। 

खाताधारक अंकित ने बताया कि यहां पर केवल दलालों के काम होते हैं और खाताधारकों को परेशान किया जाता है सरवर का बहाना बना दिया जाता है। वही खाता धारक ननकी ने बताया कि मैं नादादेव से चार-पांच दिन से बराबर आती हूं और वापस घर लौट जाते हैं केवल एंट्री के लिए और एंट्री नहीं हो पाती है। जब पूरे मामले की जानकारी बैंक मैनेजर से लेनी चाही तो उनके द्वारा जानकारी नहीं दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ