Banda News : संकुल को मजबूत बनाएगी आईपीआरपी दिदिया


बाँदा। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत पीटीएसपी के तहत सीएलएफ स्ट्रेंथनिंग विजनिंग एम 2 टीओटी प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ एनआरएलएम के डिप्टी कमिश्नर कृष्ण करुणाकर पाण्डेय ने किया। पाण्डेय सर द्वारा मिशन के बारे में जानकारी देते हुए प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के बारे में जाना। एनआरपी सुलक्षणा जी द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य व पूर्व में प्राप्त किये गए प्रशिक्षण के अनुभवों के वारे में चर्चा करते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जानकारी दी गई, और विजन की रणनीति व आगे की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी।

रीजनल समन्वयक हरिकांत जी ने संकुल द्वारा बनाये गए विजन को कैसे आगे ले जाना है इस पर चर्चा की, डीआरपी हनीफ खान द्वारा ग्राम संगठन में आईपीआरपी द्वारा किये जाने वाली गतिविधियों को बताया गया, जिला मिशन प्रबन्धक राकेश कुमार सोनकर, डीआरपी विनय जी, डीआरपी अशोक राज उपस्थित रहे। उक्त प्रशिक्षण में जनपद जालौन व बाँदा की आईपीआरपी दीदी के साथ आदर्श प्रेरणा संकुल संघ की कार्यकारणी ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ