Banda News : बिसंडा में ब्लाक प्रमुख पद पर भाजपा समर्थित शंभू प्रसाद निर्विरोध निर्वाचित



ओरन/बांदा। आज गुरुवार दोपहर एक बजे भाजपा समर्थित ब्लाक प्रमुख पद के उम्मीदवार शंभू प्रसाद कोटार्य ने सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी व समर्थक प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। एआरओ गौरव चौधरी ने नामांकन पत्र जमा किया। तीन बजे तक इंतजार के बाद भी दूसरा किसी दल या प्रत्याशी का नामांकन पत्र न दाखिल होने के चलते भाजपा समर्थित प्रत्याशी शंभू प्रसाद निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बन गए। वह कमासिन ब्लाक के रानीपुर गांव भाजपा के बूथ अध्यक्ष भी हैं।

एआरओ(एक्शियन सोलहवां खंड उत्तर प्रदेश जल निगम) गौरव चौधरी ने बताया कि ब्लाक प्रमुख पद के लिए एक मात्र शंभू प्रसाद का नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। अतः  वह निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बन गए। इस दौरान बिसंडा थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में नामांकन कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। भाजपाईयों ने निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुख शंभू प्रसाद का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए बधाइयां दी। निर्विरोध निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख शंभू प्रसाद ने सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। 

नामांकन कार्यक्रम  सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी सहित बिसंडा भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह, ओरन  मंडल अध्यक्ष रामबाबू त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश कुमार द्विवेदी, साकेत बिहारी शिवहरे, ओमप्रकाश तिवारी, भोला कोटार्य, कुलदीप शिवहरे, अभिषेक शिवहरे, आशीष शिवहरे, राधेश्याम साहू, बाले सिंह, जीतू सिंह पूर्व ग्राम प्रधान रानीपुर सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे।

कमासिन ब्लाक प्रमुख राजेंद्र गर्ग निर्विरोध चुने गए

क्षेत्र पंचायत कमासिन के ब्लाक प्रमुख निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के बीच कड़े मुकाबले आसार 7 जुलाई के तीन नामांकन पत्रों की बिक्री से था लेकिन 8 जुलाई नामांकन दिवस के समयानुसार भारतीय जनता पार्टी से घोषित प्रत्याशी रावेंद्र गर्ग का नामांकन पत्र दाखिल हुआ। विपक्षी प्रत्याशी निर्धारित समय मे नामांकन पत्र दाखिल करने नहीं उपस्थित होने के कारण एकमात्र प्रत्याशी ब्लाक प्रमुख पद के भाजपा समर्थित रावेंद्र गर्ग के निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुन लिए गए। 

भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी की इस अप्रत्याशित जीत से प्रफुल्लित भारतीय जनता पार्टी बबेरू विधायक चंद्रपाल कुशवाहा निर्विरोध निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष बांदा, सुनील पटेल कमासिन मंडल अध्यक्ष, प्रदीप मिश्रा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष, विजय विक्रम सिंह भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री, विवेकानंद गुप्त वरिष्ठ भाजपा नेता, विश्वेश्वर पांडे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, अयोध्या प्रसाद सिंह मरका मंडल उपाध्यक्ष है। 

पूर्व प्रधान धनंजय करवरिया, सहकारिता प्रकोष्ठ के सुशील द्विवेदी, भाजपा नेता कमल द्विवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय मिश्रा, रेवती रमण मिश्रा किसान मोर्चा के इंद्रेश द्विवेदी, पूर्व प्रधान राज कुमार शुक्ला लखनपुर, पूर्व प्रधान कुशल देव जोरावरपुरा, देवेंद्र शुक्ल मरकाहवा पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत लोहारा सहित भाजपा नेता कुलदीप नामदेव क्षेत्र पंचायत के भाजपा समर्थित सदस्य नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने रावेंद्र गर्ग के निर्विरोध ब्लाक प्रमुख कमासिन चुने जाने पर बधाई देकर कमासिन ब्लाक क्षेत्र के सर्वांगीण। 

विकास की अपेक्षा की ब्लाक प्रमुख पद का निर्वाचन शांतिपूर्ण से संपन्न हो शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में यह  एसएच कमासिन रामाश्रय सिंह पुलिस बल के साथ अंत तक निर्वाचन स्थल पर मौजूद रहे। नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख श्री राघवेंद्र गर्ग ने कस्बा कमासिन के श्री कामेश्वर नाथ मंदिर सहित कामाख्या देवी मंदिर में जाकर मत्था टेका और अपने समर्थकों के साथ वीर बाबा मंदिर लोहरा मंदिर प्रस्थान कर गए प्रस्थान कर गए।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ