- ओवरलोडिंग में 17 ट्रक किए गए सीज
नरैनी/बांदा। संयुक्त टीम के द्वारा बीती रात अवैध बालू लेकर निकल रहे सत्रह ट्रको के खिलाफ कार्यवाही की गई। बिना रवन्ना ओवर लोड चोरी छिपे जा रहे ट्रको को पकड़ा गया।प्रशासन की अचानक हुई छापेमार कार्यवाही से माफियाओं के होश उड़ गये। जानकारी के अनुसार करतल मार्ग से रात में बिना रवन्ना ओवरलोड निकल रहे ट्रको के खिलाफ सीज की कार्यवाही हुई। संयुक्त टीम में छापेमारी के दौरान एआरटीओ व पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार, सहित कोतवाली निरीक्षक सविता श्रीवास्तव मय फोर्स के मौजूद रहे।
इस दौरान करतल मार्ग में कई स्थानो में टीम द्वारा छापेमारी की गई। बता दें करतल क्षेत्र से लगे मध्यप्रदेश के विभिन्न इलाकों में लगातार अवैध बालू के खनन कार्य को अंजाम दिया जा रहा हैं। रात में चोरी छिपे बालू से भरे अवैध ट्रको की निकासी की जाती हैं। रोजाना कस्बे के करतल मार्ग में रात दिन बालू वाहनों की धमाचौकड़ी जांरी रहती हैं। छापेमारी के दौरान सत्रह ट्रको के खिलाफ कार्यवाही की गई। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि सभी पकड़े गए ट्रको के खिलाफ सीज की कार्यवाही की गई हैं। सभी वाहनों को कस्बे के नजदीक करतल मार्ग में खड़े कराये गए।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.