Banda News : एक सप्ताह पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा


  • चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बबेरु/बाँदा। पिछले एक सप्ताह पहले ट्यूबवेल की रखवाली करने गए एक अधेड़ की चार लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी जिसमें बृहस्पतिवार को पुलिस के द्वारा चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के चुनवाद डेरा मजरा पवैया गांव का है। जहां पर बीते 14,15 जुलाई की रात खेतों पर ट्यूबवेल में सो रहे भुराने पुरवा मजरा पवैया गांव रहने वाले अधेड़ बदना प्रजापति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। और मृतक के पुत्र अजयपाल की तहरीर पर पुलिस बबेरू कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर वांछित अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई थी और बुधवार को अभियुक्त उमेश उर्फ राजा, जयकरन प्रजापति, फूलचंद उर्फ चुनिया, ललित कुमार, चारों अभियुक्तगण निवासी भुराने पुरवा मजरा पवैया थाना बबेरू को खास मुखबिर की सूचना पर बबेरू पुलिस ने चुनवाद के डेरा पर दबिश देकर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। 

जिसमें अभियुक्त उमेश उर्फ राजा के विरुद्ध बबेरू कोतवाली में पहले से गुंडा एक्ट जैसे 5 मुकदमा पंजीकृत हैं। और अभियुक्तों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाला एक  बांका, एक फरसा व खून से लथपथ दो शर्ट पुलिस ने बरामद किया है। वहीं पुलिस अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए, आज गुरुवार को चारों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम दिनेश तिवारी, उपनिरीक्षक ओंकार नाथ मिश्र, सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहे।


अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं-



खुशहाल परिवार दिवस इस माह 22 तारीख को मनाया जाएगा। हर माह की 21 तारीख को इसका आयोजन जिला महिला अस्पताल सहित सभी ब्लाक स्तरीय अस्पतालों, पीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर होता है। इस बार 21 तारीख को बकरीद के उपलक्ष्य में अवकाश पड़ जाने के कारण इसका आयोजन अगले दिन किया जा रहा है। खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर पात्र दंपत्ति को परिवार नियोजन से संबंधित साधनों का बास्केट ऑफ च्वॉइस  उपलब्ध कराया जाता है। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करके छोटा परिवार रखने के लिए प्रेरित करना है......

पूरी खबर को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए

  • https://eastnews24x7.blogspot.com/2021/07/special-news-22.html?m=1

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ