अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। ओलंपिक खेलों के लिए रवाना हुए खिलाडियों के दल को जनपदवासियों ने शुभकामनाएं देते हुए खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर देश को अधिक से अधिक पदक दिलाने की कामना की है। जनपद वासियों की कामनाएं है कि ओलंपिक में प्रतिभाग कर रहे खिलाडी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के साथ देश को विश्व पटल पर खेल शक्ति के रूप में स्थापित करें। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आयोजित सेल्फी कार्यक्रम में मुख्यालय के आधा सैकडा खिलाडियों तथा खेल प्रेमियों ने भारतीय ओलंपिक दल को सफलता प्राप्त करने के लिए गर्मजोशी के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की। ओलंपिक सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फी लेकर देश के खिलाडियों के प्रति अपना समर्थन दर्शाया।
इस अवसर मुख्य अतिथि रहे जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पूरा भरोसा है कि भारतीय खिलाडियों का दल जापान के टोक्यों शहर में हो रहे ओलंपिक खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगा। क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने कहा कि ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग करने जा रहे खिलाडी बेहतर प्रदर्शन कर न सिर्फ अपना रिकार्ड सुधारेंगे अपितु नित नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे। आदर्श बजरंग इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पांडेय ने ओलंपिक खेलों की मूल भावना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाले समय में भारत विश्व की एक खेल शक्ति के रूप में उभरेगा।
इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के रामेंद्र शर्मा, जिला बालीबाल एसोसिएशन के सचिव शिवकुमार गुप्ता, जिला फुटबाल एसोसिएशन के पुलकित त्रिपाठी, बुंदेलखंड खेल प्रोत्साहन समिति के गजराज सिंह, योगेंद्र सिंह, रमेश चंद्र, शाहिद वली, जयकरण सिंह, कमल यादव, माधुरी गुप्ता, ज्योति वर्मा, महेश गर्ग, राहुल शुक्ला सहित आधा सैकडा लोगों ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। कार्यक्रम का संचालन मंडलीय खेल कमेटी के सदस्य डा इंद्रवीर सिंह ने किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.