जसपुरा स्वास्थ्य केन्द्र में बच्चों को नहीं लगता रैबीज का इंजेक्शन

शिवम सिंह, संवाददाता 

जसपुरा/बांदा। शासन द्वारा गरीब लोगों के स्वास्थ्य के नाम करोड़ो रूपये पानी के तरह बहाए जा रहे हैं लेकिन जिम्मेदारो ने शासन की इस मंशा पर पानी फेर रहे हैं। बाँदा जनपद के जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 साल से छोटे बच्चों को कुत्ते काटने का इंजेक्शन नही लगता है। शुक्रवार को क्षेत्र के तनगामऊ की मिथला अपने पति प्रेमनारायण के साथ अपनी एक साल की बच्ची राधा को कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगवाने के लिए आई हुई थी। 

मिथला ने बताया कि बीते गुरुवार को उसकी बड़ी लड़की व छोटी लड़की को गांव के ही एक पागल कुत्ते ने काट लिया था। जब बड़ी बच्ची घर के बाहर छोटी बच्ची को खेला रही थी। बड़ी लड़की की चीखने की आवाज सुनकर दौड़ाकर कुत्ते को भगाया। आज शुक्रवार को जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये हैं दवा करवाने के लिए लेकिन अस्पताल के डाक्टर ने छोटी बच्ची का इंजेक्शन लगाने से मना कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ