- ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र
- जनहित में तत्काल कार्य रोकने और दबंगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की उठाई मांग
बांदा। प्रदेश की योगी सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस की बात करे परंतु जनपद प्रशासन बहुत सुस्त और बीमार प्रतीत हो रहा है। आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्यवाही जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नही की जाती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजित होने वाले जनता दरबार में शिकायतों का अंबार देखकर ये बयान दिया है कि पुलिस की कार्यशैली संदिग्ध है। आमजन अपनी समस्याओं के समाधान हेतु दर दर भटक रहा है। जनपद के जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से भागते नजर आ रहे हैं।
मामला जनपद के पैलानी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत अलोना का है जहां सार्वजनिक आम रास्ते का गांव के ही दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। गौरतलब है कि ये आम रास्ता लगभग 12 फुट का है यहीं से ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। कृषि यंत्रों, ट्रैक्टरों आदि का आना जाना इसी रास्ते से होता है। ग्राम पंचायत अलोना के पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बांदा को शिकायती पत्र देते हुए अवगत करवाया कि गांव के ही दबंग किस्म के अवधेश सोनी पुत्र साधू सोनी लगभग 15 फुट चौड़े आम सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर अपना मकान बनवा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस अवैध कब्जे और निर्माण की शिकायत 28/06/21 को उपजिलाधिकार पैलानी से लिखित में की गई थी परंतु कोई कार्यवाही अब तक नही हुई है। ग्रामीणों ने कहा आजिज आकर आज जिलाधिकारी बांदा को शिकायती पत्र देते हुए तत्काल कार्य रोकने और दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग उठाई है। जिलाधिकारी बांदा ने मामले का संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
- SDM ने थाना दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याएं, तीन शिकायतों को मौके पर किया निस्तारण
- कलश स्थापना के साथ जैन मुनि का शुरू हुआ चातुर्मास
- Banda News : पूर्व प्रधान की दबंगई, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
- Banda News : सपा व्यापार सभा की मण्डलीय कार्यकारिणी की घोषणा
- Banda's Special Report - बांदा जनपद की पांच खबरें एक साथ
- Hindu Yuva Vahini Moradabad News : योगी जी हैं तो मुमकिन है - जिला अध्यक्ष
- Birthday News : आइए जानें मुग्धा गोडसे की बचपन से लेकर अब का सफर
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.