बांदा। 108 आचार्य अभिनंदन सागर महाराज एवं 108 मुनि सुधर्म सागर महाराज का बाँदा में 16 वां पावन वर्षा योग चातुर्मास आज से प्रारंभ हो रहा है, बता दे कि जैन संत वर्षा काल के महीनों में भ्रमण नही करते, क्योंकि वर्षा काल मे अनंत सूक्ष्म जीवों की उत्पत्ति हो जाती है, अतः जीव हिंसा न हो इस कारण जैन संत वर्षा काल में भ्रमण न कर एक स्थान पर ही रहकर साधना करते है।
मीडिया प्रभारी दिलीप जैन ने बताया कि इसी क्रम में आज 108 आचार्य अभिनंदन सागर महाराज एवं 108 मुनि सुधर्म सागर महाराज के चातुर्मास स्थापना का मंगल कलश, शनिवार 24 जुलाई 2021 को, छोटी बाजार महावीर चौक स्थित 1008 मुनि सुब्रत नाथ दिगम्बर जैन मंदिर में प्रतिष्ठापित किया गया। इसके उपरांत भगवान का महामस्तिकाभिसेक हुआ एवं पूजा विधान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कोरोना काल के कारण सभी कार्यक्रम सूक्ष्म रूप में सम्पन्न हुए।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.