- बाइक रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
- 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
- 12 से आशा देंगी घर-घर में दस्तक, तलाशेंगी मरीज
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। संक्रमण काल में संचारी रोगों से लड़ाई के लिए अभियान शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को सुबह सीएमओ कार्यालय परिसर से बाइक रैली निकाली गई। लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। 12 से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर संचारी रोगों के बारे में बताते हुए सर्दी, जुखाम, बुखार इत्यादि मरीजों को चिन्हित करेंगी।
अपर स्वास्थ्य निदेशक डा. आरबी गौतम ने रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण पूरे माह चलाया जाएगा। जिसके तहत मच्छर जनित रोगों से बचाव एवं संचारी रोग जैसे मस्तिष्क ज्वर, कालाजार, मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू, फाइलेरिया, जेई, एईएस आदि को नियंत्रित करने की तैयारियों पर जानकारी दी जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा ने कहा कि विगत वर्षों में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नेशनल वेक्टर बॉर्न कंट्रोल विभाग द्वारा संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए की गई प्रभावी कार्रवाई के कारण मस्तिष्क ज्वर आदि के कारणों होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है।
स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि संचारी रोगों से होने वाली रोगों को जिले से खत्म किया जा सके। जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार ने कहा कि अभियान के तहत 12 से 25 जुलाई तक विशेष दस्तक पखवाड़ा चलाया जाएगा। जिसमें संचारी रोगों के अलावा अन्य मरीजों को भी चिह्नित किया जाएगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी सभी ब्लाकों में घर-घर जाकर एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी के सहयोग से सर्वे करेंगे। संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार की रोकथाम के लिए भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिमागी बुखार के मरीज को दाएं या बाएं करवट लिटाएं।
यदि तेज बुखार हो तो पानी से बदन पोंछते रहें। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभाग मिलकर काम करेंगे। इस मौके पर अपर सीएमओ डा. आरएन प्रसाद, डिप्टी सीएमओ डा. एमपी पाल, एडीएमओ लाल साहब सिंह, प्रदीप कुमार, राजकुमार, परीक्षित द्विवेदी सहित नगर पालिका व आईसीडीएस के कर्मचारी शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.