- रिटायर्ड शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सम्मान करना जरूरी डीआईओएस
बांदा। शुक्रवार को शहर के आदर्श बजंरग इंटर कालेज में सेवानिवृत्त शिक्षकों की विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पाण्डेय ने अंग वस्त्र एवं भेंट प्रदान कर सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया। आदर्श बजंरग इंटर कालेज के प्रवक्ता प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी एवं वाणी भूषण द्विवेदी सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गयी।
विद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जिन शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने विद्यालय में अपनी सेवाएं दी है उनका सम्मान करना प्रत्येक संस्थान एवं सहकर्मी का उत्तरदायित्व है। जिन विद्यालयों मे यह परम्परा नही है, उन्हे भी ऐसे कार्यक्रम करने चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि विद्यालय मे कार्यरत रहे प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी एवं वाणी भूषण द्विवेदी विद्वान व कर्तव्यपारायण शिक्षक थे। ये शिक्षण व परीक्षा विभाग के साथ-साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी सलंग्न रहे।
इस मौके पर वाणी भूषण द्विवेदी, प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी, डा0 हरिओम तत्सतम शुक्ल, सत्येन्द्र कुमार, अर्चना शुक्ला, रणविजय सिंह, मंगल प्रसाद, विपिन दीक्षित, मातादीन सिंह, विपिन अवस्थी, हरिशरण मिश्र ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम संचालन देशराज सिंह ने किया। इस अवसर पर शारदा शर्मा दिनेश प्रसाद, कप्तान सिंह, कृष्ण स्वरूप मिश्र, राहुल द्विवेदी, जगदीश गोयल, मंजरी साहू, सोनिया पटेल, मंगल सिंह सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.