बुंदेलखण्ड। आज बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अयोध्या सिंह पटेल ने भभुवा और सिमौनी स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का औचक निरीक्षण किया और जनमानस को टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने स्वास्थ केंद्र की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को शीघ्र दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया। इससे पहले दिन सोमवार को पटेल ने भभुवा और सिमौनी स्थित स्वास्थ केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
जिसमें सिमौनी स्वास्थ केंद्र सात लोंगो के पूरे स्टाफ में मात्र दो स्वास्थ कर्मचारियों उपस्थित पाए गए। इनमे एक फार्मासिस्ट, एक स्वीपर और कोई भी डाक्टर उपस्थित नहीं पाया गया और मूलभूत स्वास्थ सुविधाएं भी वंचित पाई गईं। वहीं भभुवा स्वास्थ केंद्र मे कुल सात लोंगों के स्टाफ में चार उपस्थित पाए गए और अन्य कर्मी आकस्मिक अवकाश पर नदारद रहे, भभुवा स्वास्थ केंद्र मे स्वास्थ व्यवस्थाएं पूर्णतः दुरुस्त और उत्कृष्ट पाई गईं।
सिमौनी स्वास्थ केंद्र की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए सिंह ने तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता करते हुए, अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध उचित कार्यवाई व स्वास्थ केंद्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए; सभी अव्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। तदोपरांत सिंह ने ग्रामवासियों से मुलाकात व जनसंवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त करते हुए ग्रामवासियों को टीकाकरण हेतु जागरुक किया।
मीडिया से बातचीत पर सिंह ने बताया कि केंद्र व राज्य की सरकार जनता को उत्कृष्ट स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, हमारे प्रतिनिधि जनता को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करवाने के लिए कडी मेहनत कर रहे हैं, किंतु कुछ कर्मियों की लापरवाही के चलते समाज के कुछ वर्ग सेवाओं से वंचित हैं, ऐसे कर्मियों पर कडी कार्यवाई की जाएगी। इस दौरान भाजपा नेता आयुष त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह, हर्षित द्विवेदी, अथर्व शुक्ल व आदी ग्रामवासी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.