बांदा। अनेक सप्ताहों से प्रतीक्षारत रहे कन्सर्टम आफ लाॅ एडमिशन टेस्ट(CLAT) के परिणाम देर रात बुधवार को घोषित किए गए। विधि विश्वविद्यालय मे दाखिले के लिए संघर्ष कर रहे छात्रों ने CLAT की परीक्षा मे बढ़ चढकर हिस्सा लिया। बांदा जिले के लिए हर्ष का विषय है कि राजनीति, साहित्य व समाजसेवा के क्षेत्र मे अग्रणी भूमिका निभाने वाले बांदा के लाल आयुष त्रिपाठी ने भी क्लैट की परीक्षा में विजय की। आयुष भारतीय जनता पार्टी की राजनीति से जुड़े हैं। आयुष ने क्लैट की परीक्षा में आल इंडिया रैंक 1545 हासिल की।
शंकर नगर निवासी आयुष के पिता ऋतुराज त्रिपाठी पेशे से सदर तहसील मे लेखपाल हैं व माता आरती त्रिपाठी गृहणी हैं। आयुष ने बताया कि उनका मूल उद्देश्य समाज की सेवा करना व शोषितों और वंचितों को उनका अधिकार उन तक पहुचाना है, इसके लिए उनको राजनीति का सहारा लेना पडा़ और आगामी भविष्य मे भी उत्कृष्ट शिक्षा गृहण कर देश को विश्वगुरु बनाने की परिकल्पना से चरैवेति के पथ पर चलते रहना है। आयुष ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अभिवावकों, गुरूजनों व क्षेत्र की जनता को दिया और कहा कि इन सभी लोगों के आशीर्वाद से ही आज यह सुखद परिणाम प्राप्त हुए हैं।
अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाएं
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.