SIDDHARTH NAGAR NEWS : जिला अस्पताल में दवा की अनुपलब्धता से मरीज की मौत



राजेश शास्त्री, संवाददाता

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर के कोतवाली जोगिया अन्तर्गत स्थित फूलपुर गांव में बीती रात ज़हरीले सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक़, जोगिया कोतवाली के अंतर्गत फूलपुर गांव निवासी गिरीश पुत्र भेलई प्रजापति बाजार में सब्जी की छोटी-मोटी दुकान लगाकर रोजी-रोटी चलाते है। 


रोजाना की भाँति वह बुधवार को टड़िया बाजार में सब्जी बेचकर रात को घर वापस आया और अचानक गिरीश शौच के लिए निकल पड़ा। बताया जाता है कि शौच के लिए जैसे  ही बैठे कि अचानक गिरीश पुत्र भेलइ के पैर मे जहरीला साँप काट लिया। गिरीश वहां से दौड़ते हुए आया और घरवालों से बोला की हमें सांप काट लिया, हमें अस्पताल ले चलो।

घरवाले आनन-फानन में जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर में ले गए। वहां इंजेक्शन ना रहने के वजह से वहां के डॉक्टर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिए। जहां उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। लाश को पोस्टमार्टम के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है की स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र के युवक की मौत नहीं होती अगर जिला चिकित्सालय पे जहर का इंजेक्शन होता।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ