सिद्धार्थनगर जनपद एवं आसपास के इलाक़ों में पूर्वी हवा अधिकतर औसतन 11 से 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की अनुमान है इसलिए आगामी पांच दिनों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। उक्त जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र सोहना जनपद सिद्धार्थ नगर के कृषि मौसम विशेषज्ञ सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मौसम विभाग नई दिल्ली से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार, आगामी 5 दिनों में कहीं-कहीं पर छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं।
उन्होंने कहा कि आगामी पांच दिनों में अधिकतम तापमान 35-40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29-31 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा। साथ ही पूर्वी हवा 11 से 18 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने की संभावना है। इस प्रकार हवा में अधिकतम आद्रता 97 प्रतिशत तक रहने की संभावना है।
(सिद्धार्थनगर से 'राजेश शास्त्री' की रिपोर्ट ईस्ट न्यूज 27x7)
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.