19 घण्टे बाद मिला शव मृतक का शव, साली को बचाने के चक्कर में डूबा था जीजा

शिवम सिंह, संवाददाता 

पैलानी/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र की अमारा गांव के बाहर बह रही चन्द्रवाल नदी में डूबे हुए युवक का शव आज शुक्रवार को 19 घण्टे बाद मिला डूबे हुई जगह से कुछ दूर पर।आपको बता दें कि गौरी कलाँ के गरीबा का दामाद बीरू पुत्र शिवचरन उम्र 28 साल निवासी पचखुरा थाना सुमेरपुर जिला हमीरपुर कल गुरुवार को अपनी साली मधु के साथ में चन्द्रवाल नदी में नहाने के लिए गया हुआ था।जहाँ पर दोनों एक दूसरे का हाथ पकडे हुए नहा रहे थे।नहाने के दौरान बीरू का हाथ मधु से छूट गया,जिस वजह से मधु गहरे पानी मे चली गई।साली को नदी में डूबते हुए देखकर बीरू उसको बचाने के लिए आगे बढ़ गया जहाँ पर उसने साली मधु को तो बचा लिया लेकिन वह वही पर डूब गया।साथ में गए बीरू के अन्य ससुराल की बच्चीयों व बच्चों ने दौड़कर घर वालो को बताया।

वही नहा रहे ग्रामीणों ने तुरन्त ही बीरू को खोजने का प्रयास किया लेकिन नदी का बहाव तेज होने पर वे ज्यादा आगे तक नहीं बढे।बीरू के ससुराल वालों ने तुरन्त ही जसपुरा पुलिस व बीरू के परिजनों को जानकारी दी। जानकारी मिलने पर जसपुरा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुँचकर गोताखोरों को बुला कर व अन्य ग्रामीणों की मदद से खोजने का प्रयास शुरू कर दिया। जसपुरा थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवा दिया। पैलानी के उपजिलाधिकारी रामकुमार व सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुँचे। जसपुरा पुलिस ने लगातार खोज जारी रखते हुए आज शुक्रवार को लगभग 19 घण्टे बाद डूबे हुई जगह से कुछ दूर पर ही मिली। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पति की मौत से पत्नी संगीता का रो-रोकर बुरा हाल है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ