ग्राम पंचायत पलिया मसूदपुर में आजादी के महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत 2 किलोमीटर की दौड़ करवाई गई

बाराबंकी। प्रदेश की राजधानी के समीप बाराबंकी जनपद में तारीख 27 अगस्त 2021 को नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में विकासखंड बंकी की ग्राम पंचायत पलिया मसूदपुर में आजादी के महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत 2 किलोमीटर की दौड़ करवाई गई। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका शिखा मौर्या ने कार्यक्रम की शुरुआत बेहद प्रभावशाली ढंग से किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही। 

जिन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ्य मस्तिष्क का निर्माण निर्माण होता है अतएव हम सभी को नियमित दिनचर्या में योगाभ्यास के साथ ही साथ दौड़ को भी शामिल करना चाहिए। इस क्रम में पूर्व स्वयंसेविका नेहा मौर्या ने फिट इंडिया फ्रीडम रन की सपथ भी दिलवाई गयी।

नेहा ने कहा कि फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज। इसी क्रम में कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को बिस्किट वितरण किये गए। इस दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल दूसरा लाली और तीसरा गौरव ने प्राप्त किया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका शिखा मौर्या ने कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगो का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संध्या, काजल, लाली, मनीषा, बबली, शिखा, गौरव, नेहा इत्यादि दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ