जिले में 90 फीसद नियमित टीकाकरण कराने पर मंथन

  • तीन ब्लाक में बच्चों के पूर्ण टीकाकरण की हुई शुरूआत  
  • चाई संस्था व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्यशाला 

बांदा। जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को 90 प्रतिशत तक पहुंचाने के लिए क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव (चाई) संस्था एवं स्वास्थ्य विभाग के बीच मंथन हुआ। जनपद के तीन ब्लाक का चयन किया गया। शहर के एक होटल में आयोजित कार्यशाला में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में और सुधार लाने व कार्यक्रम के और बेहतर प्रबंधन पर चर्चा की गई। संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. नरेश सिंह तोमर ने कहा कि नियमित टीकाकरण बच्चों व माताओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने का सबसे सशक्त माध्यम है। 

स्वास्थ्य विभाग शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सहयोगी गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहा है। चाई संस्था के सहयोग के बाद नियमित टीकाकरण सेवाओं के परिणाम और बेहतर होने की उम्मीद है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके तिवारी ने कहा कि चयनित ब्लाक के चिकित्सा अधीक्षक टीकाकरण के लिए बेहतर कार्य योजना बनाकर दें। बीसीपीएम आशाओं की बैठक में ड्यू लिस्ट पर चर्चा कर छूटे बच्चों के परिवारों से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह समीक्षा करने की जरुरत है ताकि शत प्रतिशत लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा सके।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमसी पाल ने कहा कि टीकाकरण की रिपोर्ट को समय पर ही पोर्टल में अपलोड किया जाए, जिससे काम की समीक्षा हो सके। संस्था के डा. मनोज रावत ने कहा कि कार्य योजना बनाकर टीकाकरण से बच्चों और माताओं को बीमारियों से बचाया सकता है। टीकाकरण में आने वाली दिक्कत जागरूकता से ही दूर की जा सकती है। उन्होंने कहा कि संस्था के कर्मी छूटे हुए बच्चों या टीकाकरण न कराने वाले परिवारों पर विशेष ध्यान देंगे। तीनों ब्लाक  पर ब्लाक रिस्पॉन्स टीम बनी हैं उनका भी सहयोग लिया जा सकता है। 

संस्था के प्रतिनिधि आजम ने बताया कि जनपद के तीन चयनित ब्लाक  नरैनी, बिसंडा व कामासीन को शामिल किया गया है। चाई संस्था प्रदेश के 34 जिलों के 100 ब्लॉक में टीकाकरण के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इस मौके पर संयुक्त निदेशक डा. धनेश गर्ग, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरएन प्रसाद, मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक आलोक कुमार, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डा. मीनाक्षी, आरआई राधा शर्मा सहित संस्था के दिगंबर सिंह, आशीष, मनीष, दीपक इत्यादि मौजूद रहे। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ