Banda News : पुलिस को मिली सफलता, स्मैक व गांजे के साथ 8 गिरफ्तार

  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बरामद की 784 ग्राम स्मैक 

बांदा। जनपद में अवैध शराब व नशीले पदार्थां की बिक्री पर रोकथाम के लिए चलाई जा रही पुलिस की मुहिम को बडी सफलता मिली। जब पुलिस ने मुख्यालय में ही दो स्मैक तस्करों को भारी मात्रा में स्मैक तथा छह गांजा तस्करों को एक कुंतल से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पकडे गये सभी आरोपियों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा। प्रदेश सरकार के अपराध तथा अपराधी मुक्त वातावरण के आवाहन पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अवैध शराब व नशीले पदार्थां की बिक्री की रोकथाम तथा अवैध शस्त्र व अवैध क्रियाकलापों व लाकडाउन का अनुपालन कराने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी। 

कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मुख्यालय के दो स्थानों पर मुखबिर की सूचनाओं पर छापा मारा। जहां पर भारी मात्रा में स्मैक तथा गांजा बरामद किया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुयी थी कि कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन के पास फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे दो स्मैक तस्करों के द्वारा स्मैक तस्करी की खबर मिली। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी हरिशरण सिंह व एसओजी प्रभारी मंयक चंदेल ने अपनी अपनी टीमों के साथ नियत स्थान पर छापा मारा। जहां पर मो वली पुत्र स्व मोहम्मद शफी निवासी सादीपुर नाका जनपद फतेहपुर व शेखर सिंह पुत्र स्व वीरेंद्र सिंह निवासी जरैली कोठी कोतवाली नगर, बांदा को 784 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। 

इसी प्रकार एक अन्य मामले में कोतवाली प्रभारी भास्कर मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर कालूकुआं चौकी प्रभारी कौशल सिंह व टीम के साथ मुख्यालय के चमरौडी मोहल्ला स्थित शेखर की बगिया के पास से कमलेश वर्मा पुत्र नन्हू वर्मा निवासी ग्राम गंगेही तालाब, अतर्रा, अरविंद वर्मा पुत्र राजकरन वर्मा निवासी बंगाली पुरवा थाना बदौसा, बीरू कुमार वर्मा पुत्र बद्री प्रसाद निवासी निजामी नगर, बदौसा, मो फहीम पुत्र शहीद बख्श निवासी ग्राम आमा, पन्ना मप्र, अंशू गुप्ता पुत्र मदनलाल गुप्ता निवासी उपरौस मौदहा, जनपद हमीरपुर, हरिनारायण पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम छिरका, मौदहा जनपद हमीरपुर को 1 क्विंटल 820 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया। कोतवाली पुलिस ने स्मैक तथा गांजे की तस्करी कर रहे आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा। 

वहीं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस टीमों की पीठ थपथपाते हुए उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनपद को अपराध मुक्त रखने के लिए पुलिस तत्पर है। सभी थाना व चौकी प्रभारी नियमित अपने क्षेत्रों का गस्त करने के साथ मुखबिरों को एक्टिव रखे। जिससे अपराध व अपराधियों पर समय रहते कार्यवाही हो सके।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ