- मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली सफलता
नरैनी/बांदा। मुखबिर की सूचना पर नरैनी कोतवाली पुलिस टीम ने छापेमारी की।मौके पर दो बाइक व एक अवैध तमंचा बरामद किया।आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस कोतवाली ले आयी। जानकारी के अनुसार कतरल मार्ग पर बरकोला बस स्टाप पर मुखबिर से मिली सूचना पर कोतवाली निरीक्षक सविता श्रीवास्तव व उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार फोर्स के साथ छापेमारी की। मौके दो बाइक व एक 315 बोर का अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए।
गिरफ्तार किए गए आरोपी माबूद उर्फ कल्ला पुत्र आयूब खान निवासी जमवारा और रामकेश साहू उर्फ बच्चा पुत्र भोला साहू निवासी भड़ेहर को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के पास एक-एक चोरी की बाइक थी। साथ ही तलासी के दौरान रामकेश साहू उर्फ बच्चा के पास अवैध 315 बोर का अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार हुए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.