Banda News : राहुल अवस्थी जिलाध्यक्ष व रिजवान बने उपाध्यक्ष


  • बुन्देलखण्ड नवनिर्माण सेना की जिला कार्यकारिणी गठित

बांदा। रविवार को शहर के एक मैरिज हाल में बुन्देलखण्एड नवनिर्माण सेना की बैठक में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कार्यकारिणी की घोषणा सर्वसम्मति से की गई जिसमें किसान राहुल अवस्थी को जिले की कमान सौंपी गई। इसके अलावा संतोष सिंह तोमर, आनंद कुमार सैनी, रिजवान अली, शैलेश कुमार सानू, रविन्द्र कुमार गुप्ता को जिलाउपाध्यक्ष बनाया गया।

इसी प्रकार श्यामबाबू, किशनगुप्ता, दीप सेठ, राज यादव, प्रत्यूष मिश्रा को जिला सचिव, दीपू सिंह को कोषाध्यक्ष, मुस्तकीम अहमद को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। वहीं राजीव तिवारी को संगठन मंत्री, बिलाल खान एवं विष्णु साहू को प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष रवि श्रीवास्तव एवं महासचिव फैजान अली, भूपेनद्र सिंह गौतम ने सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया। 

इस मौके पर मो.साजिद, अनुराग साहू, जीतू कश्यप, अंकुर धुरिया, अंबुज गुप्ता, कक्का रैकवार, आदित्य गुप्ता, हैप्पी मोदी, समीर सिंह, प्रदुम्न गुप्ता, मूलचन्द्र कश्याम, शोएब, गौरव वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार नजरे आलम आदि मौजूद रहे। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ