BANDA NEWS : जिला उपभोक्ता आयोग के स्टेनो का तबदला



  • न्यायाधीश तूफानी प्रसाद ने स्टेनो को भावभीनी विदाई दी

बांदा। राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग के न्यायमूर्ति अशोक कुमार के आदेश पर जिला आयोग बांदा में कार्यरत स्टेनो प्रदीप कुमार का स्थानांतरण चित्रकूट उपभोक्ता फोरम में इसी पद पर कर दिया गया था। आज न्यायाधीश तूफानी प्रसाद और सदस्य अनिल कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में स्टेनो प्रदीप कुमार का बिदाई कार्यक्रम कर्मचारियों द्वारा आयोजित किया। विदाई समारोह का संचालन करते हुए आयोग के रीडर स्वतंत्र रावत ने बताया कि इनका इस अदालत में 4वर्ष 2माह का कार्यकाल रहा।  सदस्य अनिल कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि इनका वादकारियों, कर्मचारियों और अधिवक्ता के साथ कार्य व्यवहार बहुत ही सौम्य स्वभाव रहा है। 

तूफानी प्रसाद अध्यक्ष ने कहा कि नौकरी में स्थानांतरण एक अंग है और शासकीय प्रक्रिया है। अच्छे कार्यों की स्देव प्रांशसा होती है। अंत में रीडर ने बताया कि प्रदीप कुमार के स्थान पर रामेश्वर की आशुलिपिक के रूप में की गई है। जो की चित्रकूट उपभोक्ता फोरम से ट्रांसफर होकर आए हैं। इस दौरान रामेश्वर स्टेनो, मो आरिफ अली डी एम ए, विनोद कुमार, शिवकरण वर्मा आदि मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ