Banda News : अन्न महोत्सव में गांवों में बांटा गया अनाज

कमासिन/बाँदा। शासन द्वारा आज गुरुवार को जनपद के सभी गांवों में अन्न महोत्सव योजना के अंतर्गत सौ गरीब परिवारों को निःशुल्क पांच किलो अनाज से भरा बैग वितरित करने के निर्देश के तहत नोडल अधिकारियों की देख रेख में प्रत्येक गांव में कही पांच तो कही दस बैग वितरित किये गये है। उक्त योजना के तहद ग्राम खमरखा में ब्लॉक प्रमुख राबेन्द्र गर्ग द्वारा नोडल अधिकारी सचिव सचिदानंद दुवेदी की मौजूदगी में दस लाभार्थियों को अनाज से भरे बैग वितरित किये गये। कोटेदार भैरो प्रसाद मिश्रा ने बताया है कि सौ गरीब परिवारों को बैग बाटने  के निर्देश थे लेकिन दस बैग ही दिये हैं। शेष 90 को शासन से बैग आने के बाद दिये जायेंगे।

तत्पश्चात ब्लॉक प्रमुख ने ग्राम पाछौहा पहुच कर नोडल अधिकारी सचिव राकेश धर मिश्रा की मौजूदगी में दस लाभार्थियों को अनाज से भरे बैग दिये गये इस दौरान तहसीलदार बबेरु विपिन कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी किशन कुमार प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय ग्राम प्रधान श्रीमती गुड्डी देवी समाजसेवी कौशलनरेश दुवेदी कोटेदार लक्ष्मण शुक्ला मौजूद रहे। ब्लॉक क्षेत्र में समस्त गांव में नोडल अधिकारियों के देख रेख में निशुल्क पांच से दस लाभार्थियों को अनाज से भरे बैग बांटे गये। कमासिन में नोडल अधिकारियों प्रभाकर पटेल व शुभम की देख रेख में कोटेदार रामनारायण दुवेदी व रामकृपाल दुवेदी द्वारा दस-दस लाभार्थियों को अनाज से भरे बैग वितरित किये गये कही दस तो कहीं पांच ही लाभार्थियों को बैग वितरित किये गये।

लेकिन लक्ष्य सौ गरीब परिवारों का रखा गया था। जिसके 90 से 95 लाभार्थियों ने गहरा असन्तोष भी व्याप्त है। वही कोर्रा प्रधान राम दयाल यादव ने बताया कि कोटेदार द्वारा बैग वितरण के बाद लाभार्थियों को सिर्फ अनाज देकर बैग वापस ले लिया है। वही नरायनपुर प्रधान सुनील यादव ने बताया है कि हमारे गांव में आज वितरण नही किया गया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ