बांदा। यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम घोषणा में मेधावियों ने सफलता का परचम लहराया है।भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज के छात्र नमन प्रजापति (कृषि) ने सर्वाधिक 82.4 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉलेज टाप किया। छात्रा आरती प्रजापति ने 80.2 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरे तथा 80 प्रतिशत प्राप्त कर अमन कुमार तीसरे स्थान रहे। प्रदीप कुमार 79, वर्षा वर्मा 78.9, जितेन्द्र कुमार 78.9, विभा मिश्रा 78.8, स्नेहा गुप्ता 78, अनंत कुमार 78.6 बृजेन्द्र सिंह ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इण्टरमीडिएट कृषि प्रथम वर्ष में आशीष कुमार 84.88 प्रतिशत, नम्रता कुशवाहा 84.66 प्रतिशत व शिवम कुमार 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। शिवानी 82.88, हनीफ 82, मनीष कुमार 81.22, कविता कुमारी 80.22, राहुल ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल के छात्र ओपेन्द्र प्रजापति ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉलेज टॉप किया और आकाश प्रजापति ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में दूसरा व संदीप कुमार 88.66 प्रतिशत लाकर तीसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल और जिले को गौरान्वित किया।
आदित्य प्रजापति ने 86.66, हर्ष कुमार पाण्डेय 86.16, रितिक दिक्षित 85.33, शिवम् मिश्रा 86.16, रोशनी 84.83, शिवानन्द यादव 84.5, मोहित शुक्ला 84.66 रिपांशी प्रजापति 84, संतोष कुमार प्रजापति 84, नीरज प्रजापति 84, राहुल यादव 83.66, विपिन 83.5, जयाराज 83.33, भरत तिवारी 83.33, ओम प्रकाश 83, प्राची यादव 83.16, आशीष 83.16, रूपाली देवी 83, अंकिता गुप्ता 82.33, विवेक कुमार 82.5, ने समेत हाईस्कूल में रजिस्टर 139 छात्र छात्राओं में 52 छात्र छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए व सभी छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
इंटर में सभी छात्र व छात्राऐं (118) प्रथम श्रेणी में पास हुए। जनपद के इन मेधावियों ने स्कूल जनपदऔर कालेज बंद होने के बाद भी सिर्फ आनलाइन पढ़ाई करके अधिक से अधिक अंक अर्जित कर नाम रोशन किया। इन मेधावियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह, शिक्षकों व शिक्षिकाओं नें मिष्ठान खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.