बेनतीजा साबित हुई विद्युत अधिकारियों और ठेकेदारों की बैठक

  • कुछ मामलों में फंसा पेंच, ठेकेदार मांगों पर अड़े

बांदा। बीती शाम पूर्व निर्धारित समय अनुसार बिजली ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों के बीच वार्ता का दौर शुरू हुआ। बैठक में अधिकतर मुद्दों पर आम सहमति हो जाने के पश्चात कुछ मुद्दों को लेकर पेच पुना फंस गया जिस पर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ  कड़ा एतराज जताते हुए उन मुद्दों का तत्काल निस्तारण करने को कहा साथ ही आज पुनः ठेकेदारों के साथ वार्ता कर उनकी जायज समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के लिए अधिकारियों से कढ़ाई के साथ कहा। 

वही जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रा ने बताया कि जब तक ठेकेदारों की संपूर्ण समस्याओं का समाधान शीघ्रनहीं हो जाता ठेकेदार किसी भी प्रकार की नई निविदा प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे। बैठक में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता बांदा अशोक कैंप अधिशासी, अभियंता ग्रामीण अनिल आहूजा, डिप्टी सीईओ बृजेंद्र कुमार, कार्यालय सहायक मुख्य अभियंता वितरण अजय कुमार के साथ सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राज कुमार राज, बिजली ठेकेदार संघ ईडीसी कान्ट्रकटर यूनियन बुन्देलखण्ड की ओर से  मंडल अध्यक्ष राज नारायण गुप्ता, महासचिव शैलेश सिंह शिल्लू, जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रा, जिला महासचिव मानवेंद्र सिंह, जिला सचिव राकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष अनूप मिश्रा, डा.निर्भर सिंह, मोबीन खान सिट्टी, जीतू तिवारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ