ग्रामीणां को दी गई माइक्रो एटीएम की जानकारी

बांदा। गुरूवार को बाँदा डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड बाँदा की शाखा चिल्ला बाँदा से संबद्ध समिति पपरेन्दा क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति, पलरा साधन सहकारी समिति लिमिटेड, चिल्ला साधन सहकारी समिति लिमिटेड, शाखा चिल्ला में कैम्प लगाकर उपमहाप्रबंधक एमए सिद्दीकी, शाखा प्रबंधक सौरभ यादव के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में समिति के कृषकों के द्वारा 186000 रुपया का कैश लेन देन किया गया।

एवम 3 नए खाते माइक्रो एटीएम द्वारा खोले गए। साथ ही समिति सचिवों एवम किसानों को यह बतलाया गया कि भारत सरकार एवम प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों की आय को दुगुना करने के लिए बैंक के माध्यम से समितियों से माइक्रो एटीएम द्वारा सभी प्रकार के लेनदेन किये जायगे एवम घर-घर तक बैंक को पहुंचाया जाएगा। 

माइक्रो एटीएम की ट्रेनिंग दी गई एवम माइक्रो एटीएम की बारीकियों से सभी को अवगत कराया गया। ट्रेनिंग में आनंद कुमार, राकेश कुमार, विजय करन, छोटे लाल, विनय, महान प्रताप कैशियर अश्वनी सहयोगी शिव प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ