जसपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आइए जानें

 

  • वाहन चेकिंग के दौरान तलाशी में छत्तीसगढ़ के निवासी निकले
  • ईटा भट्ठा मजदूरों के भुगतान का पैसा होने का दिया गया हवाला

शिवम सिंह, संवाददाता 

जसपुरा/बांदा। थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के तहत कार सवार लोगों से 24 लाख 34 हजार रुपए बरामद किया वाहन चेकिंग के दौरान संदेह होने पर पुलिस ने एक टाटा सफारी गाड़ी को रोकने की कोशिश की जो भागने पर दौड़ कर पकड़ लिया तलाशी में सवार लोगों के पास से ₹24 लाख 34 हजार रुपए बरामद हुआ जो छत्तीसगढ़ निवासी लोगों ने बताया है यह पैसा भट्ठा में मजदूरी करने वालों का बताया गया है जिसे देना है। पुलिस ने जीएसटी विभाग को सूचित किया है और थाना पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान चौराहे के पास से सफारी गाड़ी को रुकने का इशारा किया था लेकिन चालक भागने के फिराक पर था और पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया।

वहीं थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी में बैठे उदय सर निषाद राका जिला वे मैंत्रा छत्तीसगढ़ व शिव शंकर निषाद आखोली जिला वे मैंत्रा छत्तीसगढ़ व तुलेश निषाद धोबघाटी जिला वे मैंत्रा छत्तीसगढ़ की तलाशी ली गई उनके पास से रुपयों से भरा बैग मिला पूछताछ में बताया गया कि हम लोग इटावा जिले के एक भट्टा से पैसा लेकर छत्तीसगढ़ जा रहे हैं जो मजदूर भट्टा में काम करते हैं उन्हें पैसा देना है। वही देर शाम कानपुर से इनकम टैक्स के डिप्टी डायरेक्टर गौरव गर्ग पहुंचे मामले की जांच की जा रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ