धूमधाम से मनाई गई महारानी अवन्ति बाई की जयंती

  • आडब्लूई एकादमी ने किया आयोजन

बांदा। अमर शहीद विरांगना महारानी अवन्तिबाई लोधी की 190 जन्म जयंती पर आरडब्लूई आकदमी लोधेस्वर नगर बाँदा में 190 दीपको से दीपांजलि, पुष्पांजली व लोक गीत, कार्यक्रम कर के मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में किशन राजपूत बैध, भाजपा जिला महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधी रजत सेठ, अनिरुद्ध दद्दा राहुल भाऊ जी, पूर्व प्रधान भगवानदीन राजपूत, भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा राम प्रसाद सोनी भाजपा नगर वरिष्ठ अधिवक्ता राम लखन राजपुत राजपूत, अध्यक्ष दक्षिणी राकेश गुप्ता दाद्दु नगर महामन्त्री उत्तरी संतोष राजपूत, नगर मंत्री धनीराम, नगर मंत्री अमित/द्वारिका राजपूत आत्माराम, जेके राजपूत, अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री संतोष नायक, चेतन राजपूत (शांति फ्लैक्स ), प्रसपा युवा नेता डा. राम शंकर राजपूत, लखन राजपूत, सभासद मंगल राजपूत, सोना प्रसाद राजपूत, (राजपूत कान्वेंट विद्यालय प्रबन्धक) नोखे राजपूत, आलोक राजपूत, विनय राजपूत, उमेश कर्णवत राजपूत, नारेंद्र राजपुत , लखन राजपूत (राखी साउंड बाँदा) राहुल राजपूत, मनोज राजपूत व समस्त नगर वासी व राजपूत यूथ ब्रिगेड के समस्त सदस्य के समस्त रेसलर सदस्य उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ