- आक्सीजन पार्क में फहराया गया 151 फिट ऊंचा झण्डा
बांदा। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाठ पर बांदा विकास प्राधिकरण द्वारा 151 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण कार्यक्रम नवाब टैंक में स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल आक्सीजन पार्क में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी सावले प्रसाद रहे। ध्वजारोहण के पश्चात् राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी सावले प्रसाद का अंगवस्त्र एवं माला पहना कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर आर्यकन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा विजयी भवा एवं राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से भावपूर्ण प्रस्तुति की गयी। सांसद आर0के0सिंह पटेल ने कहा कि बामदेव की नगरी में सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। सरदार बल्लभ भाई पटेल आक्सीजन पार्क में वृक्षारोपण कर पार्क का कायाकल्प का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिले में विभिन्न विकास कार्या को तेजी से किया जा रहा है। सरदार पटेल के अखण्ड भारत सपने को वर्तमान सरकार द्वारा साकार किया गया है। सरदार पटेल की तस्वीर मोदी जी में नजर आती है। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा कोलम्बिया में डा0 भीम अम्बेडकर जी का संग्रहालय बनाया गया है। प्रधानमंत्री जी ने अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के विकास की मुख्य धारा में शामिल किया है तथा आत्म निर्भर भारत की परिकल्पना को आगे बढ़ा रहे है।
इस अवसर पर मा0 विधायक सदर श्री प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि 151 फुट के राष्ट्रीय ध्वज के अनावरण की शुभकामनाएं देता हूं। यह एक बड़ी उपलब्धी है। पार्क के कायाकल्प की योजना तैयार की गयी है, उसके लिये आयुक्त महोदय एवं जिलाधिकारी महोदय को बधाई देता हूं। शहर के सभी प्रमुख चौराहों का सौन्दर्यीकाण भी कराया जा रहा है। जिसमें प्रथम फेज में महाराणा प्रताप चौराहा का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। मा0 विधायक नरैनी श्री राजकरन कबीर ने कहा कि आजादी के पावन पर्व पर हदय से बधाई एवं शुभकामनाये देता हूं। आजादी के लिये अनेक स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा अपने प्राणों को न्यौछावर कर देश को आजादी दिलायी है। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस महानिरीक्षक के0 सत्यनारायणा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि नगर के अच्छे चौराहों व पार्क शहर की पहचान होती है। बांदा शहर को विकसित करने का कार्य आयुक्त व जिलाधिकारी द्वारा किया जा रहा है। इनके प्रयासों से बांदा विकास प्राधिकरण कार्यालय भी शीघ्र बन कर तैयार हो जायेगा।
आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये कहा कि इस पार्क को अच्छा पार्क बनाकर जनता को समर्पित किया जायेगा। जिलाधिकारी और उनकी टीम को आज 151 फुट राष्ट्रीय ध्यव के ध्वजारोहण के लिये बधाई देता हूं। यह झण्डा गौरव का प्रतीक है। यह हमारी आन, बान, शान का प्रतीक है। नवाब टैंक में नौका बिहार, ओपेन जिम, ट्रेक, बेंच ओपेन थियेटर, बैडमिंटन कोर्ट, बालीबाल कोर्ट इत्यादि बनाया जायेगा। पार्क में फूड कोड की भी व्यवस्था की जायेगी। अन्त में जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आयुक्त महोदय के निर्देशन में झण्डारोहण का कार्य सम्पन्न हो सका है। बांदा विकास प्राधिकरण द्वारा शहर का सुनियोजित विकास का कार्य प्रारम्भ किया गया है। बांदा विकास प्राधिकरण का अपना एक भव्य कार्यालय भी होगा तथा शहर के चौराहों एवं पार्का का सौन्दर्यीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। सरदार बल्लभ भाई पटेल आक्सीजन पार्क को विकसित पार्क बनाया जायेगा। यहां मनोरंजन के साथ शुद्ध हवा मिलेगी। मंच का सफल संचालन श्री इन्द्रवीर सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक बबेरू चन्द्रपाल कुशवाहा, विधायक तिन्दवारी बृजेश कुमार प्रजापति, जनपद न्यायाधीश बांदा गजेन्द्र कुमार, 0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा रामकेष निषाद, पुलिस अधीक्षक अभिनन्द सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वी0के0 गुप्ता, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष अयोध्या सिंह पटेल, अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) एम0पी0सिंह, नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त विकास आयुक्त, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर श्री सुधीर कुमार, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू, डिप्टी कलेक्टर सुश्री सुरभि शर्मा, सुरजीत सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनय कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 यू0बी0सिंह सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.