पत्रकार साथियों द्वारा पुलिस उपाधीक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया

 


  • रामसनेही घाट में तैनात पुलिस उपाधीक्षक का हुआ स्थानांतरण
  • नई तैनाती रघुवीर सिंह को मिली

भक्तिमान पांडेय

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ के प्रदेश महामंत्री अमर बहादुरसिंह अपने पत्रकार साथियों के साथ पुलिस उपाधीक्षक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नव नियुक्ति प्रदेश महामंत्री पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ द्वारा रामसनेहीघाट सर्किल पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पंकज कुमार सिंह को जिला क्राइम ब्रांच व रघुबीर सिंह को रामसनेहीघाट का प्रभार सौंपा है। 

पंकज सिंह इस सर्किल में एक वर्ष से ज्यादा समय तैनात रहे और उन्होंने अपने कार्यालय को खूब सजाया और संवारा भी इसके पूर्व बरसात में कार्यालय में कर्मचारियों को बैठना मुश्किल था छत टपकने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था किंतु अपने कार्यकाल में श्री सिंह ने ऑफिस को पूरी तरह से कायाकल्प कर दिया।इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिबाकर बाबा, युवा पत्रकार राघवेन्द्र प्रताप  सिंह, विकास पाठक, सूरज सिंह, भक्तिमान पांडेय उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ