बाँदा। शहर से 5 किलोमीटर दूर स्थित जमुनादास महाबीरन स्थान मे नटराज जनकल्याण समिति के बुन्देली दीवारी लोक कलाकारों के अखाड़े मे प्रोफेसर सत्यव्रत द्विवेदी अधिष्ठाता उद्यान महाविद्यालय बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बाँदा के आगमन पर लोक कलाकारों ने उनका स्वागत एव अभिनंदन किया तथा द्विवेदी ने कहा की शिक्षा, कृषि, एवं स्वास्थ्य के साथ खेलकूद को जीवन शैली में उतारना चाहिए क्योंकि इससे बडा धन कुछ नहीं हो सकता।
कलाकारों को आगे बढ़ने के लिए अपने जीवन के अनुभव साझा किया और अखाड़े मे रोज रिहर्सल करने वाले कलाकारों एवं बच्चों को मीठा एवं फल खिलाकर उनका हौसला आफजाई किया। बुन्देली लोक संस्कृति दीवारी को जिंदा रखने के लिए हृदय से सभी कलाकारों को बधाई एवं आशिर्वाद प्रदान किया। अंत मे दीवारी प्रमुख रमेश प्रसाद पाल ने द्विवेदी का हृदय से आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.