अटल सरोवर पार्क में राष्ट्रीय ध्वज फराकर हुई टेस्टिंग

  • जिलाधिकारी के सामने फहराया 151 फिट ऊंचा तिरंगा

बांदा। नवाब टैंक में अटल सरोवर पार्क 151 फिट ऊंचे पोल पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर टेस्टिंग (डेमो) जिलाधिकारी बांदा आनन्द कुमार सिंह के समक्ष की गयी। इस दौरान दौरान सचिव बांदा विकास प्राधिकरण बांदा बाबू सिंह, अधिशाषी अभियन्ता बांदा विकास प्राधिकरण श्री आ0पी0 द्विवेदी, सहायक अभियन्ता मो0 नसीम एवं वी0के0 ओझा, कार्यदायी संस्था के ठेकेदार उस्मान इलाही सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी द्वारा सचिव, बांदा विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि आगामी 15 अगस्त, 2021 स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर 151 फीट ऊचें लगाये गये पोल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना है, सम्पूर्ण कार्यवाही ससमय पूर्ण करा ली जाये तथा पार्क डेवलपमेंन्ट हेतु पौधारोपण, पाथवे, बैडमिनटन, बॉलीबाल कोर्ट एवं ओपन जिम आदि का निर्माण युद्धस्तर पर कराया जाये एवं कार्य मानक के अनुरूप यह सुनिश्चित किया जाये।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ