तिंदवारी(बाँदा)। ब्लाक सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग बाँदा द्वारा आयोजित ’सम्भव’ एक कदम पोषण संवर्धन की ओर अभियान के तहत सीडीपीओ की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गुणवत्तापूर्ण पोषण हेतु बच्चों का चिन्हांकन, सत्यापन एवं पोषण प्रबंधन के लिये टिप्स दिए गए। प्रशिक्षक देवेन्द्र कुमार ने किशोरी से लेकर गर्भवस्था, शिशु जन्म पर मां और बच्चे के लिए पोषण देने और देखभाल करने की बात कही।
प्रभारी सीडीपीओ सोनिया ने कहा कि स्वस्थ होगी माँ तभी सेहतमंद होगा बच्चा। उसके लिए माँ के खान पान से लेकर चेकअप आदि के बारे में जानकारी दी, साथ में किसी भी समस्या पर घर वालों को बताने व चिकित्सक से सलाह लेने की बात कही। ब्लाक कोर्डीनेटर योगेन्द्र कुमार समेत क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व अन्य स्टॉफ आदि मौजूद रहे।
क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता 15 को
जिला खेल कार्यालय बांदा के तत्वाधान मे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में बालक बालिकाओं की क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। क्रास कान्ट्री रेस प्रतियोगिता 15 अगस्त को प्रातः 6.30 बजे से स्टेडियम के पूर्वी गेट से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक चौराहा से विकास भवन जरैली कोठी तिराहा से होकर स्टेडियम के मुख्य गेट पर समाप्त होगी। यह जानकारी जिला क्रीडा अधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.