- दो सैकड़ा स्थानों पर बनाए गए टीकाकरण केंद्र
- महाभियान में 24000 आबादी को लगेगा टीका
बांदा। जनपद के लोगों को कोविड-19 से सुरक्षित बनाने के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए मंगलवार (तीन अगस्त) को टीकाकरण महाभियान चलाया जायेगा। इस दौरान 140 स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे। रोजाना के लक्ष्य का तीन गुना यानि एक दिन में 18 हजार आबादी को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया जाना है। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
कोरोना से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग मजबूती से जुटा है। अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सके इसके लिए तीन अगस्त को टीकाकरण का महा अभियान चलेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वी के तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह के निर्देशन पर वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लाक स्तर पर कई स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। प्राथमिक विद्यालय भवनों में भी सत्र चलाए जाएंगे। जनपद में दो सैकड़ा स्थानों पर टीकाकरण होगा। वैसे तो जिले के रोजाना का लक्ष्य 8000 है, लेकिन इस महाभियान का लक्ष्य बढ़ाकर तीन गुना यानी 24000 कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस टीकाकरण अभियान में शामिल कर उन्हें टीका लगाया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर इस अभियान को चलाया जा रहा है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कोविड-19 का टीका लगवाकर कोविड-19 संक्रमण से खुद सुरक्षित रहने के साथ दूसरे को सुरक्षित रखने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि अभी तक जनपद में साढ़े तीन लाख से ज्यादा टीकाकरण हो चुका है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.