लोन देने के बहाने महिला से किया दुष्कर्म

  • पीड़ित महिला ने लगाई न्याय की गुहार

कमासिन/बांदा। देशभर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं बांदा  जिले के कमासिन क्षेत्र के अमलोखर गांव की एक महिला ने एक बैंक मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाया है। पीडित महिला ने आरोप लगाया है कि बैंक मैनेजर और फिल्ड आफिसर ने लोन का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। महिला में बताया कि वह लोन लेना चाहती थी और इसके लिए उसने बैंक मैनेजर से बात की। महिला ने शिकायती पत्र में बताया कि गांव में ही समूह में काम करती है और समूह के सिलसिले से बैंक से सम्बन्ध रहता था। 

महिला ने बताया की घर खर्च के लिए के उत्कृष्ट बैंक राजापुर के बैंक मैनेजर से लोन लिया और बैंक मैनेजर ने महिला का लोन कर दिया लोन के साथ साथ लोन कि किस्ते भी बना दी। जो किस्ते 15-15 दिनों के अंतराल में बैंक में जमा करना पड़ता था। बैंक में तैनात कर्मचारी फिल्ड आफिसर समय समय पर फोन के माध्यम से किस्त की जानकारी देता था और कभी कभी राजापुर से चलकर घर से किस्त के पैसे ले जाता था। मंगलवार को दोपहर को फिल्ड आफिसर राजापुर घर आया और किस्त के पैसे मांगने लगा महिला घर के अंदर से पैसे निकाल कर फील्ड आफीसर के हाथ में दे दिया। उस वक्त पीड़िता के घर में कोई नहीं था। सुने घर में राहुल कि नियत बिगड़ गई और पकड़ कर दुष्कर्म करने लगा। पीड़िता के चीखने और चिलाने पर उसने घसीट कर घर के अंदर कमरे में ले गया और दुष्कर्म का अंजाम देकर वहां से भाग गया। 

महिला का आरोप है दुष्कर्म करते हुए आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी बनाई। उक्त प्रकरण की शिकायत महिला ने बैंक मैनेजर से किया तो बैंक मैनेजर ने उससे अभ्रदाता से पेश आया और महिला को उसका वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। और पीड़ित महिला को वहां से गली-गलोज करके वहां से भगा दिया। इसकी शिकायत पीड़िता ने क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन को दी। लेकिन कमासिन एसएचओ द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ