पैतृक भूमि पर दबंगों की नियत खराब, पक्का मकान बनाने की तैयारी



  •  जिलाधिकारी से ठोस कार्यवाही की उठाई मांग

बाँदा। प्रदेश सरकार भले ही भू माफियाओं को नेस्तनाबूद करने पर आमादा हो परंतु जनपद में खाकी और खादी के गठजोड़ से स्थानीय भू माफिया पैतृक जमीनों पर कब्जा करने  पर आमादा हैं। अधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र देने के बावजूद किसी तरह की कोई कार्यवाही सुनिश्चित नही किया जाना इन अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते है। यदि ऐसे मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इन दबंग भू माफियाओं को नहीं रोका जाता तो कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की बू तो आ रही है। 

मामला बबेरू तहसील अंतर्गत ग्राम अछरीला का है। वहां के निवासी अनिल कुमार सिंह पुत्र लाल प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी बाँदा को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हमारी पैतृक भूमि खाता संख्या 171, खसरा संख्या 832/1 में गांव के ही रहने वाले चंद्रभान मिश्रा पुत्र देवीदीन व उसके पुत्र सुभाष मिश्रा पुत्र चंद्रभान मिश्रा अपनी दबंगई के बल पर पक्का मकान निर्माण करवा रहे हैं। मना किए जाने पर धमकी एवं जान से मारने पर आमादा हैं। थाना कमासिन व उप जिलाधिकारी बबेरू को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई भी बैधानिक कार्यवाही न किये जाने पर दबंगों द्वारा पक्के मकान का निर्माण हमारी भूमि धरी जमीन पर नीव खोदकर कराने की फिराक में है।  

अनिल कुमार सिंह ने जिलाधिकारी बांदा से दबंग किस्म के व्यक्ति से अपनी भूमि धरी जमीन पर कब्जा दिलाने एवं जान माल की सुरक्षा के लिए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने समय रहते कार्यवाही की मांग की है जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। देखना ये है कि पीड़ित को न्याय कब मिलता है या फिर खाकी और खादी का गठजोड़ अपने मंसूबों में कामयाब होता है जो भविष्य में किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। गौरतलब है कि जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली आमजन के लिए हितकारी प्रतीत नही हो रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ