- कांग्रेस कैम्प कार्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
बांदा। बुधवार कांग्रेस के कैम्प कार्यालय अलीगंज बाँदा में स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के महानायक महान सेनानी सुभाष चन्द्र बोस जिन्होंने आजाद हिंद सेना की स्थापना की थी।इंकलाब का नारा देकर देश के युवाओं को आजादी की लड़ाई में अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध खड़ा कर दिया अंततः अंग्रेजों को देश को छोड़कर भागना पड़ा, महान योद्धा को उनकी पुण्य तिथि पर याद किया गया।
आजादी के आंदोलन के महान योद्धा वीर सपूत सुभाष चन्द्र बोस को कांग्रेस जनो ने माला पहनाकर नमन किया इस अवसर पर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि हम देश वासी इस महान सपूत को कैसे भूल सकते है कि जिनकी वजह से आज हम अपने मुल्क की आबोहवा में सांस ले रहे है। युवा पीढ़ी इस महान व्यक्ति से प्रेणा लेती रहेगी और हमेशा गर्व महसूस करते रहेँगे। पीसीसी सदस्य बी लाल, कालीचरण निगम, जय सिंह, वारिस अली सुखदेव गाँधी, हेमन्त कुमार वर्मा, इरफ़ान खान, रामकिशोर द्विवेदी, शिवबली सिंह आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.